×

तर बतर हुआ उदयपुर 15 घंटो में पौने चार इंच बारिश

आयड़, सीसारमा समेत नदी नाले उफान पर, अलसीगढ़ में सवा चार इंच बरसा पानी 

 

उदयपुर 24 अगस्त 2022। मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा के अलर्ट के बाद मानसून के छठे दौर में मेवाड़ में जमकर पानी बरसा। कल सुबह आठ बजे तक उदयपुर में 3 इंच पानी बरसा तो रात तक लगभग पौने चार इंच पानी बरसा। अलसीगढ़ में करीब सवा चार इंच पानी बरसा।  लगातार बरसात से सीसारमा पूरे वेग लगभग 12 फीट बही तो आयड़ नदी भी पूरे उफान पर रही। 

आयड़ नदी पूरे उफान पर

उदयपुर शहर और नदी किनारे बसे ग्रामीण इलाको में कई स्थानों पर पानी भर गया। वहीँ वर्षा के कारण चट्टानें खिसकने से झाड़ोल और गोगुन्दा हाइवे बंद हो गए। भारी बरसात के बाद आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। 

सोमवार रात से मंगलवार शाम तक मदार में 109 मिलीमीटर, अलसीगढ़ में 107 मिलीमीटर, उदयपुर शहर में 98 मिलीमीटर, स्वरुप सागर बांध पर 92 मिलीमीटर, गोगुन्दा में 85 मिलीमीटर, झाड़ोल में 80 मिलीमीटर, नाई में 66 मिलीमीटर, ओगणा में 53 मिलीमीटर, कोटड़ा में 48 मिलीमीटर, उदयसागर में 46 मिलीमीटर, वल्लभनगर में 36 मिलीमीटर और बागोलिया में 28 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई।