स्मार्ट सिटी रैंकिंग में उदयपुर पहुंचा नंबर 2 पर
इससे पूर्व फरवरी में जारी रैंकिंग में नंबर 3 पर था
शहरी विकार मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग
उदयपुर 19 अप्रैल 2022। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में चल रहे कार्यो के आधार पर उदयपुर देश की 100 स्मार्ट सिटी की हाल ही में शहरी विकास मंत्रालय द्वार जारी की गई रैंकिंग में पहली बार दुसरे नंबर पर आया है। इससे पूर्व फरवरी में जारी रैंकिंग में नंबर 3 पर था।
शहरी विकार मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग में गुजरात का सूरत शहर 128.8 अंक के साथ पहले नंबर पर है। जबकि हमारा शहर उदयपुर 122.88 अंक के साथ दुसरे स्थान पर है। 120.39 अंक के साथ उत्तर प्रदेश का आगरा तीसरे स्थान पर है। वाराणसी (उत्तर प्रदेश), भोपाल (मध्यप्रदेश), इंदौर (मध्यप्रदेश) क्रमशः चौथे, पांचवे और छठे नंबर पर है जबकि जयपुर सातवें स्थान पर है। वही राजस्थान के अन्य शहरों में कोटा 16वे और अजमेर 18वे स्थान पर है।
स्मार्ट सिटी उदयपुर के कार्यवाहक सीईओ प्रदीप सांगावत ने बताया की अब तक जारी हुई रैंकिंग में उदयपुर कार्य प्रगति के आधार पर पहली बार दुसरे नंबर पर आया है। पुरानी वॉल सिटी में चल रहे 537 करोड़ के बड़े काम चल रहे है, जो की मई 2022 तक पूरे हो जायेंगे।
उल्लेखनीय है की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब तक 233 करोड़ के काम पूरे हो चुके है जबकि 653 करोड़ के कार्य प्रगति पर है। सीवर लाइन का कार्य लगभग पूरा हो चूका है। सीवरेज लाइन से घरो के कनेक्शन जोड़ने का काम प्रगति पर है। सीवरेज नेटवर्क, पानी की लाइन डालने, सड़क किनारे डक्ट, अंडरग्राउंड वायरिंग जैसे काम स्मार्ट सिटी के तहत हुए है।