×

उदयपुर पुलिस का रुल, हेलमेट न पहनने पर दिया जाएगा फूल  

तीन सवारी वालो में से एक को सम्मान उतार कर टॉफी भी मिलेगी 

 

उदयपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार से 5 दिन का एक अनोखा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमे जिसने हेलमेट नहीं लगाया उसका चालान नही बनाया जाएगा बल्कि उनको फूल दिया जाएगा और तीन सवारी वालो में से एक को सम्मान उतार कर टॉफी दि जाएगी।

एडिशनल एसपी चंद्रशिल ठाकुर ने बताया की लोगो की सुरक्षा के लिय ही ट्रैफिक नियम बनाए गए है लेकिन लोग इनकी अवहेलना करते है और सख्त नियम बनाने पर रूट ही बदल देते है इसलिए उदयपुर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमे पुलिस नियमों की अवहेलना करने वाले लोगो के साथ सख्ती नही बल्कि नरमी से पेश आएंगे। जिसमे नियमों को तोड़ने वालो को फूल और टॉफी दी जाएगी। शुक्रवार सुबह 8बजे से ये अभियान शुरू हो जाएगा ही चौराहे पर पुलिस के सह उच्च अधिकारी में निरीक्षण करेंगे।