{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बैंक से कैश कलेक्ट करने वाली वैन अनियंत्रित होकर सब्जी के ठेले में घुसी, महिला घायल 

6-7 अन्य वाहन भी उसकी चपेट में आए 

 

उदयपुर। शहर के हिरणमगरी सेक्टर 3 में सेवाश्रम पुलिया से नीचे बैंक से कैश कलेक्ट करने वाली वैन अनियंत्रित होकर सब्जी ठेले में घुस गई। इस दौरान 6-7 अन्य वाहन भी उसकी चपेट में आ गए। इस दौरान एक महिला घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार एसआईएस प्रोसेसर यानी बैंक से कैश कलेक्ट करने वाली वैन हिरणमगरी सेक्टर 3 में रिलायंस फ्रेश के पास अनियंत्रित हो गई। इस दौरान वहां खड़े सब्जी ठेले व अन्य 6-7 वाहनों को उसने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सब्जी बेचने वाली महिला घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए कनक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन को थाने लेकर आए।