उदयपुर में कलेक्ट्रेट पर वकीलों का प्रदर्शन, तोड़े बेरिकेड्स 

सीकर मामले को लेकर वकीलों का प्रदर्शन

 
adv

आक्रोशित वकीलों ने बेरिकेड्स तोड़े

सीकर के खंडेला में वकील हंसराज मावलिया के आत्मदाह के बाद हुई मौत को लेकर उदयपुर के वकीलों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में आज जिले के अधिकतर वकील कार्य बहिष्कार किया। विरोध के चलते वकील कलेक्ट्रेट के बाहर एकत्रित हो गए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने बेरिकेड्स तोड़ दिए। इस दौरान पुलिस और वकीलों में आपस में धक्का-मुक्की भी हुई। 

वकीलों का कहना है कि हंसराज को प्रताड़ित करने वाले एसडीएम और थानाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र किया जाएगा। यदि सरकार का इन अधिकारियों पर अंकुश नहीं रहा तो आम आदमी जो न्याय चाहता है वो नहीं करवा पाएगा।

बता दे कि सीकर के खंडेला में वकील हंसराज ने प्रताड़ित होकर आत्मदाह कर लिया था। इसी को लेकर आज उदयपुर के वकीलों ने उग्र प्रदर्शन किया।