×

बड़गांव लखावली में भारी बरसात के चलते मदार नहर से फतेहसागर में पानी की आवक

हालाँकि मदार के दोनों तालाब काफी खाली है
 

उदयपुर 14 जुलाई 2022 । आज गुरुवार सावन माह की शुरुआत में जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में मेघ जमकर बरसे।  झामुडिया की नाल, ईसवाल, बड़गांव व् लखावली क्षेत्र में भारी बरसात के चलते थूर की पाल छलक गई।  हालाँकि मदार के दोनों तालाब काफी खाली है। थूर की पाल छलकने से मदार नहर के ज़रिये फतेहसागर में  पानी की आवक भी शुरू हो गई। 

थूर की पाल

उल्लेखनीय है की बीती रात मावली में 60 मिलीमीटर और बागोलिया डेम में 86 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। संभाग के कई हिस्से में तेज़ बारिश के चलते नदी नालो में पानी का बहाव शुरू हो गया है।  लखावली तालाब में एक ही बारिश में पानी की आवक हो गई है। 

उबेश्वर जी

बड़ी तालाब को भरने वाले उबेश्वर जी की पहाड़ियों में भी खूब वर्षा हुई है।  नदी में पानी के बहाव से उदयपुर उबेश्वर मार्ग भी कुछ देर के लिए अवरुद्ध रहा है।