×

महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 108 महिलाओं का हुआ सम्मान

उन सभी महिलाओं को सम्मनित किया,जो शादी से पूर्व या बाद में कामकाजी महिला रही

 

आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रहणियों को यह याद दिलाना था की हर परिवार में एक ग्रहणी की कितनी महत्वपूर्ण होती है

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर पन्ना तथा माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा कलड़वास स्थित विद्यालय प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 108 महिलाओं का सम्मान कर महिला दिवस मनाया गया।
 

महिला दिवस की क्लब चेयरमैन तारिका भानूप्रतापसिंह ने बताया कि इस बार रोटरी क्लब उदयपुर पन्ना ने उन सभी महिलाओं को सम्मनित किया,जो शादी से पूर्व या बाद में कामकाजी महिला रही, परंतु परिवार की देखभाल को ऊपर रखते हुए उन्होंने अपना करियर छोड़ परिवार की संपूर्ण जिम्मेदारी की बागडोर अपने हाथ में ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीवाईएसपी उदयपुर चेतना भाटी, डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर उदयपुर कल्पना शर्मा, रोटरी के पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरुण मांडोत, जी स्कूल की प्रिंसिपल मुनमुन चक्रवर्ती मौजूद थी।

 

क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर पन्ना के संरक्षक भानु प्रताप सिंह धायभाई, स्मिता बैराठी, फातिमा, भावना माहेश्वरी, राकेश सेन, किरण बाला, नारायण गंधर्व, मनजीत सिंह, फातिमा व अन्य कई रोटरी पन्ना के सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रहणियों को यह याद दिलाना था की हर परिवार में एक ग्रहणी की कितनी महत्वपूर्ण होती है। कार्यक्रम का संचालन तारिका भानु प्रताप ने किया व धन्यवाद ज्ञापन भानु प्रताप सिंह ने किया।