मकान में प्लास्टर के दौरान बांस की सीढ़ी टूटने से मजदूर की मौत
परिजनों ने ठेकेदार और मकान मालिक पर लगाए लापरवाही के आरोप
उदयपुर ज़िले के अंबामाता थाना क्षेत्र के क्षेत्र में मकान के प्लास्टर के दौरान बांस पायड से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अंबागढ़ में एक मकान का कार्य चल रहा था जिस पर रविवार दोपहर बाद सेलाणा बागपुर निवासी राजू पिता खुमाजी उम्र 55 वर्ष एक बांस पायड पर कार्य पर कर रहा था इस दौरान पायड के नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां कार्य कर रहे कारीगर और अन्य लोग अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सोमवार को मृतक के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा। वहीं मृतक के परिजनों ने ठेकेदार और मकान मालिक पर भी लापरवाही के आरोप लगाए। परिजनों का कहना था कि वहां ठेकेदार और मकान मालिक द्वारा किसी तरह की सुविधाएं नहीं दी गई वहीं पास में ही करंट की लाइने निकल रही थी जिससे भी हादसा होने की संभावना है ऐसे में सुविधा नहीं होने के अभाव में इस तरह का हुआ है परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।