फैक्ट्री में मज़दूर की मौत, मुआवज़े की मांग पर अड़े परिजन
खबर लिखे जाने तक नहीं उठाया शव
कल देर रात उमरड़ा स्थित फॉस्फेट फैक्ट्री में हुई थी मज़दूर की मौत
उदयपुर 16 फरवरी 2022 । कल देर रात उमरड़ा क्षेत्र स्थित एक फॉस्फेट फैक्ट्री में एक मज़दूर की मौत होने के बाद माहौल गरमा गया। सूचना के बाद परिजन साहिर बड़ी मात्रा में ग्रामीण एकत्रित हो गए। मृतक के परिजन और ग्रामीण मुआवज़े की बात पर अड़ गए है। कई वार्ता के बावजूद फैक्ट्री प्रबंधन और परिजनों के बीच सहमति न होने पर शव नहीं उठाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर पॉलिटेक्स लिमिटेड में 19 वर्षीय हेमराज पिता मेघाजी की कार्य के दौरान मौत हो गई। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुँच गए। और मुआवज़े की मांग पर अड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ जनप्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ विवेक कटारा और ओनार सिंह देवड़ा भी मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक परिजनों, जनप्रतिनिधियों एवं फैक्ट्री प्रबंधको के बीच वार्ता का दौर जारी है।