फतेहसागर में डूबने से युवक की मौत
कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला
उदयपुर 17 सितंबर 2022 । शहर की प्रसिद्ध झील फतेहसागर में आज सुबह करीब सवा आठ बजे एक युवक पानी में डूब गया। छतरी के पास से से युवक के कपडे मिले जिनमे रखे आधार कार्ड से युवक की पहचान 32 वर्षीय गजेंद्र सिंह निवासी अलवर के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सवा आठ बजे फतेहसागर पाल पैट बनी चौथी छतरी (टाया एस्टेट महल ) के पास एक युवक ने पानी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगो ने ट्यूब भी फेंका लेकिन युवक ने ट्यूब नहीं पकड़ा। युवक के डूबने का कारण प्रथम दृष्टया आत्महत्या माना जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस की टीम और अम्बामाता थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई। कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव बाहर निकालने में बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया की अहम् भूमिका रही।
पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया है।