राशन डीलर द्वारा हेराफेरी का मामला सामने आया
ग्रामीण विधायक ने रसद विभाग को फोन पर अवगत करवाया
Updated: Sep 2, 2024, 12:11 IST
उदयपुर 2 सितंबर 2024। राशन डीलर द्वारा हो रही चोरी का खुलासा हुआ। विगत 3 वर्षों से राशन डीलर द्वारा बड़ी गांव की भोली भाली जनता के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। राशन डीलर द्वारा एक क्विंटल गेहूं पर 10 किलो गेहूं कांटे में गड़बड़ी कर कम दिए जा रहे हैं। जिसका पर्दाफाश किया गया।
मौके पर बड़ी गांव की जनता एवं वार्ड पंच अजय वीर सिंह देवड़ा भाजपा भुवाणा मंडल उपाध्यक्ष को खुबेश सुथार मौके पर उपस्थित होकर गेहूं तुलवाए जिस पर सभी गेहूं लेने वाले कूपन धारक के गेहूं कम आए ।
ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा को अवगत कराने पर विधायक द्वारा कलेक्टर, रसद विभाग डीएसओ अधिकारी को तुरंत प्रभाव से फोन कर अवगत करवाया गया।