×

उदयपुर में बुधवार सुबह मिला एक कोरोना मरीज

अब उदयपुर में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 420 पहुंच गई है।
 
अब तक मिले 420 संक्रतिम मरीजों में से 5 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका है, वहीं 42 संक्रमित मरीज नेगेटिव हो चुके है जबकि 45 मरीजों को पहला सेम्पल नेगेटिव पाया गया है।
 

उदयपुर, 20 मई 2020। उदयपुर जिले में बुधवार को सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट में केवल 1 मरीज कोरोना पॉजीटिव पाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह 175 मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 174 निगेटिव आए हैं एवं 1 पॉजिटिव हैं। इस सूची के साथ अब उदयपुर में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 420 पहुंच गई है। इस सूची में पाया एकमात्र पॉजिटिव यू आई टी कॉलोनी, सेक्टर 14 से मिला हैं।

वहीं सीएचएचओ डॉ. खराड़ी ने उदयपुवासियों के लिए राहत भरी जानकारी दी और बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों ही हालत में दिन-प्रतिदिन सुधार देखने को मिल रहा है। अब तक मिले 420 संक्रतिम मरीजों में से 5 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका है, वहीं 42 संक्रमित मरीज नेगेटिव हो चुके है जबकि 45 मरीजों को पहला सेम्पल नेगेटिव पाया गया है।