×

स्पूतनिक-वी टीके की एक खुराक की कीमत 995.40 रुपये

अगले सप्ताह से शुरुआत

 

Sputnik V की दो डोज इंजेक्‍शन के जरिए 21 दिन के गैप पर लगाई जाती हैं। 

अब देश में अगले सप्ताह से बाजर में स्पूतनिक-वी उपलब्ध हो जाएगी। देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेक की कोविशील्ड के अलावा रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन भी लगाई जाएगी। स्पूतनिक-वी टीके की एक खुराक की कीमत 995.40 रुपये होगी। 

आपको बता दे कि डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने इस वैक्‍सीन का आयात किया है।  इस वैक्‍सीन की एफेकसी 91.6 प्रतिशत और कोविड-19 के गंभीर इन्‍फेक्‍शन से पूरी सुरक्षा का दावा है। Sputnik V की दो डोज इंजेक्‍शन के जरिए 21 दिन के गैप पर लगाई जाती हैं। 

स्पूतनिक-वी वैक्सीन को माइनस 18 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर किया जाता है. ऐसे में फिलहाल ये वैक्सीन देश के 35 शहरों में उपलब्ध रहेगी बाद में इसकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। एक डोज 0.5 ml की होती है। कोरोना वायरस को मात देने के लिए भारत के पास अब तीन वैक्सीन होगी।