{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पत्थरों से भरा ट्रैलर पुलिया पर लटका 

पुलिस ने किया ड्राइवर को रेस्क्यू 

 

सलुम्बर ज़िले के लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के कूण पुलिस थाना क्षेत्र में एक सफेद पत्थरों से भरा ट्रैलर पुलिया पर लटक गया।

जानकारी के अनुसार रविवार रात को बोडकी माइंस से सफेद पत्थरों से भरकर जा रहा ट्रेलर कूण भींडर मुख्य मार्ग पर टेकण के पास लेवा चौराहे के पास अचानक दो बाइक सवार सामने आने से ब्रेक लगाया। ट्रेलर में पत्थर भरे होने के कारण व उतार होने से ट्रेलर रिवर्स आ गया। पीछे अंधेरे के कारण चालक कुछ देख नहीं पाया जिससे ट्रैलर पुलिया पर लटक गया।

गनीमत  रही कि ट्रेलर पुलिया पर ही फंस गया। जिससे ट्रैलर पुलिया में नहीं गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेलर के पुलिया पर लटकने से बडे वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। सुचना कूण पुलिस थाना को दी जिस पर हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र मीणा मौके पर पहुंचे। ट्रेलर को हटाने की कोशिश शुरू कर दी।

इस दौरान पंचायत समिति सदस्य लालु राम मीणा, शंकर लाल मीणा, हेमराज मीणा, कांस्टेबल उदयलाल रेगर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।