×

आधार अपडेट आखिरी तारीख फिर बढ़ी, अब दिसंबर तक नहीं देनी होगी फीस

myAadhaar वेबसाइट पर आधार दस्तावेजों को फ्री अपडेट किया जा सकेगा

 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) यानी आधार प्राधिकरण ने आधार यूजर्स को खुशखबरी देते हुए बताया है कि आधार मुफ्त अपडेट करने की आखिरी तारीख को फिर 3 माह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। मतलब आधार यूजर्स अब दिसंबर 2023 तक मुफ्त में आधार अपडेट करा सकेंगे। वर्तमान में 14 सितंबर को यह समय सीमा खत्म हो रही थी। नागरिकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर इस सुविधा को 3 महीने यानी 15 सितंबर 2023 से 14 दिसंबर 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

यूआइडीएआइ ने कहा कि myAadhaar वेबसाइट पर आधार दस्तावेजों को फ्री अपडेट किया जा सकेगा। यूआइडीएआइ ने 10 साल या उससे ज्यादा उम्र के आधार धारकों से आधार नई जानकारी के साथ अपडेट करने को कहा है। जो लोग वेबसाइट पर खुद अपडेट करने में असमर्थ है, वे सेवा केंद्रों में 25 रुपए की फीस देकर करवा सकते हैं।

आधार में एड्रेस प्रूफ फ्री में कैसे अपलोड करें

  1. सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।

  2. इसके बाद लॉगिन करें और नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट करने का विकल्प चुनें।

  3. अब अपडेट आधार ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करें।

  4. डेमोग्राफिक ऑप्शन की लिस्ट से एड्रेस क सेलेक्ट करें और 'आधार अपडेट प्रोसीड' ऑप्शन पर क्लिक करें।

  5. एड्रेस प्रूफ के लिए एक स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज करें।

  6. अब एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर यानी एसआरएन जेनरेट होगा. इसे बाद में ट्रैकिंग स्टैटस के लिए नोट कर लें।

  7. इंटरनल क्वालिटी जांच पूरी होने पर आपको एक एसएमएस के जरिए एड्रेस अपडेट की सफलता की जानकारी मिल जाएगी।