{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ABVP: डॉ. शैलेन्द्र सिंह राव अध्यक्ष एवं पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ मंत्री निर्वाचित

 सत्र 2025-26 हेतु निर्वाचित
 

उदयपुर 8 जुलाई 2025। डॉ. शैलेन्द्र सिंह राव और पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उदयपुर महानगर के क्रमशः महानगर अध्यक्ष एवं महानगर मंत्री के रूप में सत्र 2025-26 हेतु निर्वाचित हुए हैं। यह घोषणा आज ABVP विभाग कार्यालय, उदयपुर से की गयी है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कार्यालय से चुनाव अधिकारी डॉ. हेमराज चौधरी द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार उपरोक्त दोनों पदों का कार्यकाल एक वर्ष रहेगा एवं दोनों पदाधिकारी दिनांक 9 जुलाई 2025 को होने वाली महानगर परिषद में अपना पदग्रहण करेंगे।

डॉ. शैलेन्द्र सिंह राव की शिक्षा M.com, Phd तक हुई है। वर्तमान में वह वाणिज्य महाविद्यालय में  सहा.आचार्य पद पर कार्यरत है। वह छात्र जीवन से ही विद्यार्थी परिषद के संपर्क में है। वर्तमान में उदयपुर महानगर के महानगर अध्यक्ष हैं। सत्र 2025-26 के लिए अभाविप उदयपुर महानगर के महानगर अध्यक्ष पुनःनिर्वाचित हुए है।

पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ वर्तमान में Phd के छात्र है, वर्तमान में महानगर मंत्री एवं के दायित्व का निर्वहन कर रहे है, उनका विद्यार्थी परिषद से संपर्क 2017 से है, पूर्व में वह प्रान्त निजी विश्वविद्यालय संयोजक, महानगर सह मंत्री, महानगर कार्यालय मंत्री, प्रान्त सोशल मीडिया संयोजक के दायित्व का निर्वहन कर चुके है,  सत्र 2025-26 के लिए अभाविप उदयपुर महानगर के महानगर मंत्री पुनः निर्वाचित हुए है।