छात्रसंघ चुनाव को लेकर ABVP का प्रदर्शन
उदयपुर 14 अगस्त 2025। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने गुरुवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं और शिक्षा नीति का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा है।
एबीवीपी इकाई अध्यक्ष प्रवीण टांक ने कहा कि कुलपतियों ने राज्य सरकार को भ्रामक सिफारिशें भेजी हैं, जिसके आधार पर सरकार ने चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है। यह छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है और इससे प्रदेशभर के छात्रों में आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए गए तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन शिक्षा नीति को सही तरीके से लागू करने में विफल रहा है। उन्होंने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर छात्रसंघ चुनाव कराने और शिक्षा नीति की पालना की मांग की।