ABVP के छात्रों ने MLSU में किया प्रदर्शन
तेरह सूत्रीय मांगो को लेकर किया प्रदर्शन
Jul 15, 2023, 18:15 IST
उदयपुर 15 जुलाई 2023 । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने एबीवीपी ने तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
एबीवीपी के पदाधिकारी का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों को कई तरह की परेशानी आ रही है जिसको लेकर तेरह सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन देकर मांग की है कि साइंस और कॉमर्स कॉलेज के बीच हेल्प डेस्क स्थापित करने, विश्वविद्यालय द्वारा 30% फीस की बढ़ोतरी की गई है उसे कम करने, यूजी और पीजी के फॉर्म जल्द शुरू करने के साथ अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।