×

उदयपुर में आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी एवं गार्ड 7 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी हैं

 

ए. सी. बी. मुख्यालय के निर्देश पर उदयपुर इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये ईश्वर सिंह प्रहराधिकारी कार्यालय आबकारी निरीक्षक,वृत - सलूम्बर, जिला उदयपुर एवं सलीम खां आबकारी गार्ड को परिवादी से 7 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की उदयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि अज्ञात व्यक्ति की झूठी शिकायत पर उसके घर में घुसकर तोडफोड करने एवं डराधमका कर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर ईश्वर सिंह प्रहराधिकारी, कार्यालय आबकारी निरीक्षक,वृत - सलूम्बर, जिला उदयपुर एवं सलीम खां आबकारी गार्ड द्वारा 10 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी, उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के सुपरवीजन में एसीबी उदयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया। पुलिस निरीक्षक हरिशचंद्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये सलीम खां पुत्र सलीम खां निवासी आसपुर, जिला डूंगरपुर हाल आबकारी गार्ड को आरोपी ईश्वर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी निचला गुड़ा, पोस्ट बडावली, पुलिस थाना सेमारी, जिला उदयपुर हाल प्रहराधिकारी कार्यालय आबकारी निरीक्षक, वृत- सलूम्बर, जिला उदयपुर के लिये परिवादी से 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपीगण द्वारा परिवादी से मौके पर ही 3 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।