×

बालश्रम के विरुद्ध कार्यवाही

बालश्रमिको को मुक्त करा बाल कल्याण समिति को पेश किया जहाँ से उन्हें शेल्टर होम मेंभेज दिया गया
 

उदयपुर,03.03.23- ज़िले की मानव तस्करी विरोधी युनिट ने शुक्रवार को  जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा द्वारा बालश्रम की रोकथाम करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहर के हिरणमगरी,सेक्टर 04, एस.बी.आई बैंक के पास आशीर्वाद रेस्टोरेंट व हिरणमगरी, सेक्टर 03, भैरू भवानी मोटरसाईकिल रिपेयरिगं दुकान पर कार्य कर रहे एक-एक ( कुल दो) बालश्रमिको को मुक्त करा बाल कल्याण समिति को पेश किया जहाँ से उन्हें शेल्टर होम में भेज दिया गया.

इसके अतिरिक्त सम्बन्धित नियोक्ता आशीर्वाद रेस्टोरेंट के मालिक सज्जन सिंह व भैरू भवानी मोटरसाईकिल रिपेयरिगं दुकान के मालिक रमेश चन्द्र के विरुद्ध थाना हिरणमगरी पर प्रकरण दर्ज कराया गया.