{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अतिक्रमण के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्यवाही

बंसी पान के पास की औचक कार्यवाही

 

2 गैस भट्टी. 2 गैस टंकी. 4 केबिन. 1 ऑटो को किया जब्त

उदयपुर, 6 फ़रवरी 2025  । नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर बुधवार से अतिक्रमण कार्यवाही की रणनीति में बदलाव करते हुए फिर से कार्रवाई शुरू की गई जो लगातार दूसरे दिन भी जारी रही । कार्रवाई में 2 गैस भट्टी. 2 गैस टंकी. 4 केबिन. 1 ऑटो को जब्त किया गया।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अब से औचक कार्यवाही शुरू की गई है। पहले कार्यवाही के दौरान अवैध ठेला संचालक कुछ समय के लिए अपना स्थान परिवर्तन कर देते हैं और फिर से वही आकर व्यवस्था को बिगाड़ते थे।

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की नीति में बदलाव करते हुए बुधवार से औचक कार्यवाही शुरू करना प्रारंभ किया गया।


जब्त किए 2 गैस भट्टी. 2 गैस टंकी. 4 केबिन. 1 ऑटो।

आयुक्त राम प्रकाश द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा ने टीम के साथ बंसी पान के पास औचक कार्यवाही को अंजाम दिया गया। अकस्मात हुई कार्यवाही में 2 गैस भट्टी. 2 गैस टंकी. 4 केबिन. 1 ऑटो जब्त किया गया। यह सभी ठेले केबिन नगर निगम द्वारा बिना लाइसेंस के खड़े हुए थे।