अतिक्रमण के खिलाफ मल्लातलाई में निगम की कार्यवाही
सुभाष चौराहे से रामपुरा चौराहे तक निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण
उदयपुर 1 मार्च 2024 । नगर निगम टीम इन दिनों लगातार एक्शन मोड में है निगम की टीम शहर के विभिन्न चौराहा से लगाकर जहां भी अतिक्रमण किया हुआ है उसे धवस्त करने में लगी हुई है।
पिछले कई समय से निगम की टीम ने कई चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया है साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों के बाहर भी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार को नगर निगम की टीम जाब्ते के साथ मल्लतलाई क्षेत्र में पहुंची जहां पर सुभाष चौराहे से रामपुरा चौराहे तक सड़क पर किए हुए अतिक्रमण को निगम की टीम ने धवस्त किया।
इस दौरान निगम की टीम के अधिकारियों ने रोड पर किए हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ वहां दुकानों के बाहर और ठेला व्यवसाय द्वारा किए अतिक्रमण को भी ध्वस्त करने की कार्रवाई की। आपको बताने की लगातार नगर निगम की टीम में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है ।