स्वीकृति के विपरीत निर्माण पर होटल जगत निवास पर कार्रवाई
होटल को जी प्लस टू की स्वीकृति मिली हुई हैं लेकिन उसमें स्वीकृति के खिलाफ निर्माण कर कुछ कमरे ज्यादा बना दिए
Jun 21, 2024, 20:16 IST
उदयपुर 21 जून 2024 । उदयपुर नगर निगम ने स्वीकृति के खिलाफ निर्माण को लेकर शहर में एक होटल के कुछ भाग को सीज किया गया। टीम ने यह कार्रवाई आज सुबह की।
नगर निगम कमिशनर रामप्रकाश के निर्देश पर नगर निगम की टीम सुबह करीब 7 बजे लालघाट स्थित जगत निवास होटल पहुंची और वहां पर होटल के कुछ भाग को सीज किया जो नियम के खिलाफ बनाए गए थे। निगम की टीम ने वहां पर होटल के उस भाग पर आगामी आदेश तक होटल को सीज करने का नोटिस चस्पा कर दिया।
जानकारी के अनुसार होटल को जी प्लस टू की स्वीकृति मिली हुई हैं लेकिन उसमें स्वीकृति के खिलाफ निर्माण कर कुछ कमरे ज्यादा बना दिए। इस पर निगम ने कार्रवाई कर उस भाग को सीज कर दिया ।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम से ,एटीपी विजय डामोर, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, डीटीपी सिराजुद्दीन,राहुल मीणा सहित सुरक्षाकर्मी मौजूद थे।