बेसमेंट में पार्किंग क्षेत्र के अन्य उपयोग पर समिति करेंगी कार्यवाही
नगर निगम भवन अनुमति निर्माण समिति बैठक संपन्न
उदयपुर 3 जुलाई 2024। नगर निगम भवन निर्माण अनुमति समिति की बैठक मंगलवार को समिति अध्यक्ष भंवर सिंह देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे जनहित के कई निर्णय लिए गए।
बैठक में समिति अध्यक्ष भंवर सिंह देवड़ा ने भवन अनुमति के दौरान आने वाली कई प्रकार के समस्याओं को सबके सामने रखा एवं निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। देवड़ा ने बताया कि बैठक में समिति सदस्य भरत जोशी द्वारा संज्ञान में लाया गया कि भवन अनुमति समिति से अनुमति मिलने के पश्चात मौके पर नक्शे अनुसार कार्य नहीं किया जाता है जिसकी शिकायत कई बार मिल रही है इसी को लेकर समिति अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से तय किया गया कि मौका मुआयना करने पर नक्शे अनुसार यदि मकान निर्माण कार्य नहीं करवाया जाएगा तो उसे तुरंत ही रोकने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
1 महीने में निस्तारण होगा सभी लंबित अनुमतियो का
नगर निगम भवन निर्माण अनुमति समिति की बैठक में मंगलवार को ऐतिहासिक निर्णय किया गया बैठक में भंवर सिंह देवड़ा द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि नगर निगम में अभी तक जो भी निर्माण अनुमति के प्रकरण लंबित है उन प्रकरणों को एक माह में हर हाल में निस्तारण किया जाए जो भी दस्तावेज आवेदक के काम है उसे आवेदक से मंगवा कर उसे अनुमति प्रदान करवाने का कार्य किया जाए एवं दस्तावेज के अभाव में उसे प्रकरण को निरस्त किया जाए अब कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहे ऐसी व्यवस्था की जाएगी। यह कार्रवाई संपूर्ण होने तक प्रत्येक सोमवार को ओपचारिक बैठक का आयोजन किया जाएगा एवं आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
बेसमेंट में पार्किंग क्षेत्र के अन्य उपयोग पर समिति करेंगी कार्यवाही
समिति सदस्य भरत जोशी द्वारा बैठक में आवासीय बहुमंजिला इमारतों में अवैध रूप से वाणिज्यिक गतिविधियां संचालित करने का मुद्दा उठाया गया जिस पर संज्ञान लेते हुए समिति अध्यक्ष देवड़ा ने अवगत कराया कि जल्द ही ऐसे सभी बहु मंजिला भवनों पर कार्यवाही की जाएगी जिनमें पार्किंग के स्थान पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है।
बैठक पूर्व समिति द्वारा विभिन्न मौक़े देखे गए और उसी अनुरूप समिति द्वारा फ़ैसले लिए गए । बैठक में 5 बहुमंजिला अनुमति पर चर्चा कर 4 आवेदको को अनुमति देने का प्रस्ताव लिया गया वही 1 आवेदक को कार्यवाही लंबित रखी गई है।
बैठक में समिति सदस्य पार्षद भरत जोशी, तारा शर्मा , ज्योति लोहार, नगर नियोजक अधिकारी सिराजुद्दीन, सुचिता कोठारी, विजय डामोर, जितेंद्र मेघवाल आदि अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।