8 बजे के बाद शराब पीकर वाहन चलाया तो होगी कार्यवाही
आज रात 8 बजे से रात 12 बजे तक विशेष अभियान चलाया जाएगा
उदयपुर 16 मई 2023 । महानिदेशक पुलिस कार्यालयी द्वारा जारी किये गए आदेशों पर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत अगर कोई भी व्यक्ति शाम 8 बजे से रात 12 बजे के बीच शराब पीकर 2 पहिया या 4 पहिया वाहन चलते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जारी किये गए आदेशों के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश भर में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए इस विशेष अभियान को चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रत्येक दो स्थानों व जिला यातायात में प्रत्येक जिलें में 5 स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में बेरिकेड लगवायें गए है, साथ ही थाने में जाप्ते को रिफ्लेक्टर जैकेट पहनाकर कार्यवाही करने के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं।
गौरतलब है की पिछले दिनों भी विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए एक दिवसीय हेलमेट और सीट ब्लेट अभियान चलाया जा कर लोगों को ट्रैफिक रूल्स की पालना करने के लिए जागरूक किया गया था।