होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई

खेरवाड़ा पुलिस ने 62 कार्टन अवैध शराब से भरी दो कार जब्त कर दो आरोपी गिरफ्तार किये 

 
kherwara

उदयपुर 13 मार्च 2025। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 62 कार्टन अवैध शराब से भरी दो कारों को जब्त किया। साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार होली पर्व के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर खेरवाड़ा थानाधिकारी दलपत सिंह मय जाब्ता खेरवाड़ा से गुजरने वाले एन एच 48 पर नाकाबंदी की। इस दौरान उदयपुर की ओर से आती एक इको कार व एक ऑल्टो कार को रुकवाकर जांच की तो दोनों कारों में राजस्थान निर्मित अवैध शराब से भरे कार्टन पाए गए। 

जिस पर पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर खेरवाडा थाना परिसर लाकर जांच की तो इको कार में 33 कार्टन अंग्रेजी शराब व अल्टो कार में 29 कार्टन अंग्रेजी शराब पाई गई। जिसकी बाजार कीमत 4 लाख बताई गई। वही वाहन की कीमत 15 लाख बताई गई। इस प्रकार खेरवाड़ा पुलिस ने 19 लाख का माल मशरूका जब्त किया। 

पुलिस ने बताया कि अवैध शराब उदयपुर से गुजरात ले जाई जा रही थी । इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शंकरलाल पुत्र गणेश डांगी निवासी गंदोली, घासा, उदयपुर व भगवती लाल पुत्र थावरचंद कलाल निवासी ओडा भेहाणा, बिछीवाड़ा, डूंगरपुर को गिरफ्तार किया।