भीमल समेत चार स्टेशनो पर डाली जा रही है अतिरिक्त लूप लाइन
नई इंटरलॉकिंग, फायर अलार्म सिस्टम और हाई लेवल प्लेटफार्म का कार्य प्रगति पर
उदयपुर 27 जून 2024। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल की गतिशक्ति यूनिट व मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप अजमेर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर सेक्शन पर दो लाइन के 4 स्टेशनों पांडोली, कपासन, भूपालसागर और भीमल पर एक-एक अतिरिक्त लूप लाइन डाली जा रही है।
इस कार्य की कुल लागत 47.54 करोड़ है जिसे दिनाँक 31 मार्च 2022 को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया। तत्पश्चात निविदाएं आमंत्रित की गईं और कार्य प्रारंभ किया गया। विभिन्न विभागों स्टोर, एसएंडटी और पी-वे सहित अन्य विभागों से सामग्री प्राप्त कार्य तीव्र गति से जारी है। इसके अलावा इन स्टेशनों पर पुराने पैनल को हटाकर नई इंटरलॉकिंग सिस्टम स्थापित किया जा रही है, साथ ही नए हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण और फायर अलार्म सिस्टम स्थापित किया जा रहा है।
इस कार्य की पाडोली, भीमल व कपासन स्टेशनों के लिए रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। भूपाल सागर स्टेशन के लिये रेल संरक्षा आयुक्त की स्वीकृति शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगी।
इस कार्य के लक्ष्य के अंतर्गत भीमल स्टेशन पर यह कार्य दिनाँक 17.03.2024 को तथा पांडोली स्टेशनों पर दिनांक 14.5.24 को कार्य पूरा चुका है। कपासन व भूपालसागर स्टेशनों को वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।