राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की तैयारियों शुरू
सफल आयोजन के लिए कलक्टर ने बनाई कमेटी
उदयपुर 29.05.23- स्थान सरकार के आदेशानुसार व मुख्य सचिव द्वारा ली गई वीसी में दिये गये दिशा-निर्देशानुसार आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर उदयपुर जिले में सर्वाधिक पंजीयन, खेल मैदान एवं प्रतियोगिता से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं के लिए कमेटी का गठन किया हैं।
इस कमेटी में जिला परिषद सीईओ सुश्री सलोनी खेमका को मुख्य नोडल अधिकारी व पूर्व खेल अधिकारी एवं हॉकी प्रशिक्षक शकील हुसैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
वहीं अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश बंसल, नगर निगम के अधीक्षण अभियन्ता मुकेश पुजारी व जिला परियोजना अधिकारी शैल सिंह व जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुनिता भण्डारी कमेटी में सदस्य होंगे।
उदयपुर जिले में राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलो का सफल आयोजन के लिए पंजीयन एवं प्रतियोगिता की तैयारी बैठक 30 मई को सुबह 11.30 बजे आयोजन के मुख्य नोडल अधिकारी व जिला परिषद सीईओ की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में रखी गयी है।