×

एडवोकेट प्राटेक्शन बिल पास होने तक अधिवक्ता करेंगे क्रमिक अनशन

जब तक बिल पास नही हो जाता तब तक आन्दोलन जारी रखेगे

 

उदयपुर 13 मार्च 2023। बार एसोसिएशन के सचिव चेतन प्रकाश पालीवाल ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 15 मार्च 2023 को विधानसभा मे एडवोकेट प्राटेक्शन बिल पास करने हेतु पेश किया जावेगा तथा दिनांक 21 मार्च को पास किया जावेगा। 

उसी के तहत राजस्थान के समस्त अधिवक्ताओ ने निश्चित किया कि जब तक बिल पास नही हो जाता तब तक आन्दोलन जारी रखेगे। जिसके तहत आज बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश मोगरा की अध्यक्षता मे कई अधिवक्ता धरने पर उपस्थित रह कर क्रमिक अनशन पर बेठे। 

क्रमिक अनशन मे रतन सिंह राव पूर्व चेयरमेन बीसीआर, उपाध्यक्ष योगेन्द्र दशोरा, सचिव चेतन प्रकाश पालीवाल, वित्त सचिव हरीश सेन, निर्भय सिंह दुलावत, उम्मे सलमा मन्सूरी, ओम प्रकाश प्रजापत, विशाल आहुजा, सूर्य प्रकाश जोशी, भगवत सिंह राणा, सैय्यद रिजवाना रिजवी, यज्ञ प्रभा पालीवाल, निर्मला गर्ग, अतुल शाह, प्रथम दिन क्रमिक अनंशन पर बैठे।  

इन अभियान मे समस्त अधिवक्ता को अनिवार्य रूप से तन मन धन से सहयोग किये जाने की मांग करते हुए धरने पर उद्बोधन मे रतन सिंह राव, शम्भू सिंह राठौड़, खुबी लाल सिंघवी, मनीष शर्मा, रामकृपा शर्मा, भरत कुमार वैष्णव, महेन्द्र नागदा, सत्येन्द्र पाल सिंह छाबड़ा, निर्मल कुमार पण्डित, हर्षवर्धन जैन, के.के. मेहता, दुर्गेश श्रीमाली, महावीर शर्मा, ने अपने विचार रखें। 

वक्ताओं ने कहा कि सरकार को दिनांक 15 मार्च को विधान सभा मे बिल पेश कर उसे 21 मार्च तक पास करवाने का जो वादा किया है उसे निभावे जिससे अधिवक्ता निर्भिक होकर अपना पैरवी करने का व्यवसाय कर आम जनता को न्याय प्रदान कर सके। साथ ही जब तक एडवोकेट प्राटेक्शन बिल पास नही होता है तब तक राजस्थान का अधिवक्ता आन्दोलन करता रहेगा।