एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित होने पर अधिवक्ता ने की आतिशबाजी
सरकार का जताया आभार, निकालेंगे विजय जुलूस
उदयपुर 21 मार्च 2023। राजस्थान की विधानसभा में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पास होने के बाद उदयपुर बार एसोसिएशन की ओर से मंगलवार शाम को कोर्ट परिसर के बाहर आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की इस मौके पर अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर बधाई दी। इससे पहले इसकी मांग को लेकर दिनभर धरना प्रदर्शन चलता रहा। अधिवक्ता विद्यालय परिसर के बाहर आतिशबाजी कर राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया। बिल पास होने पर कल अधिवक्ता उदयपुर शहर में विजय जुलूस निकालेंगे।
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा ने बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल को पास करवाने को लेकर पिछले 1 महीने से अधिवक्ता हड़ताल पर है। इस बिल को पास करवाने के पीछे अधिवक्ताओं का उद्देश्य था कि बिल के पास हो जाने के बाद अधिवक्ता निडर और निर्भीक होकर अपने कार्य को अंजाम दे पाएंगे पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं के द्वारा एक साथ हड़ताल पर जाने के बाद सरकार ने इस बिल को पास किया है एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल के पास हो जाने के बाद अब इसका लाभ मिलेगा। राजस्थान बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता रतन सिंह राव ने कहा कि अधिवक्ता इस बिल को पास करवाने के लिए पिछले 18 वर्षों से संघर्षरत थे।
आतिशबाजी से पहले अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपनी खुशी को जाहिर किया इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रामकृपा शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बिल पास करने पर राजस्थान सरकार का आभार जताते हुए मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट रमेश नंदवाना, पूर्व संयोजक शांतिलाल चपलोत, पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम सिंह पवार, हरीश पालीवाल, जसवंत कुमार जैन, ओमप्रकाश बारबर, नरपत सिंह चुंडावत, धन सिंह झाला, परमानंद मेहता, गणेश डांगी, अरुण व्यास, कमलेश दानी, कमलेश दवे, महासचिव शिव कुमार उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद भक्ति सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
विजय जुलूस कल
राजस्थान के समस्त अधिवक्ता साथियों को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट 2023 विधानसभा में भारी मत से पास होने पर बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा अधिवक्ता साथियों की अंदर खुशी की लहर को देखते हुए कल 12:30 PM बजे विजय जुलूस का आयोजन रखा गया है।