{"vars":{"id": "74416:2859"}}

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पीड़ित परिवार के लिए की मांग

 

उदयपुर, 2 सितंबर 2024: उदयपुर शहर में हाल ही में सरकारी स्कूल के छात्र देवराज की उसी के क्लास्स्मेट द्वारा की गई हत्या के बाद सोमवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कलेक्टरी पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुए मृतक छात्र देवराज के परिवार के लिए मुआवजे की राशि बड़ाए जाने सहित अन्य मागे  रखी। 

इस दौरान संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह सेनवाडा ने अपनी मुख्य मांगे बताते हुए कहा की देवराज नामक युवक की 16 अगस्त 2024 को चाकू मार कर हत्या कर दी गई। देवराज अपने परिवार में एकमात्र संतान था, और उसकी हत्या ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से  मांगें करते हैं  की परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, पीड़ित परिवार ने एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए जिस से उसके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और उन्हें कुछ हद तक राहत मिल सके।

इसी के साथ राज्य सरकार से मांग  है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाए, ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके और इस दुःख की घड़ी में उन्हें कुछ सहायता मिल सके। साथ ही  पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए, पूरे स्कूल स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबितकिया जाए  और पीड़ित परिवार ने इस प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है, ताकि अपराधी को शीघ्र न्याय मिले और अपराधी को फांसी की सजा दी जा सके।

संगठन की मुख्य मांगों में  मुखर्जी चौक पर सब्जी मंडी का स्थानांतरण करना भी शामिल है , संगठन ने शहर के  मुखर्जी चौक पर सब्जी मंडी की सड़क के दोनों ओर होने से यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधाओं को लेकर भी सरकार से अनुरोध किया कि सब्जी मंडी को सड़क के अंदर की ओर शिफ्ट किया जाए, जिससे यातायात सुचारु रूप से चल सके और आम जनजीवन प्रभावित न हो।

 सेनवाडा  ने कहा की इस दुखद घटना के बाद, पीड़ित परिवार की मांगों पर सरकार और प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है। यह कदम परिवार को न्याय दिलाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए महत्वपूर्ण होगा।