×

प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थियों को गहलोत सरकार का तोहफा, दो साल आयु सीमा में छूट

कोविड काल में प्रतियोगी परीक्षाए आयोजित नहीं होने के कारण मिली छूट

 

उदयपुर 30 जुलाई 2022 ।  प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले युवाओ को तोहफा देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार ने युवाओ को कोविड काल में प्रतियोगी परीक्षाए आयोजित नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों को आयु सीमा में दो साल की छूट देने का फैसला दिया है। 

उल्लेखनीय है की कोविड के कारण दो वर्षो तक नौकरियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षाए समय पर आयोजित नहीं हो सकी थी। इसलिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी जाएगी। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सम्बन्ध में यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है।