उदयपुर में मिलावटी खाद फैक्ट्रियों पर कृषि मंत्री का सख्त एक्शन
लगातार दूसरे दिन भी हुई जांचें
उदयपुर 20 जून 2025। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी उदयपुर में सक्रिय रहे और मिलावटी खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर कार्रवाई जारी रखी। मंत्री के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को मावली क्षेत्र के खेमली स्थित एक खाद फैक्ट्री पर छापा मारा और वहां प्रोडक्शन से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की। इसके साथ ही फैक्ट्री से खाद के सैंपल भी लिए गए।
टीम में बड़ी संख्या में कृषि विभाग के अधिकारी शामिल थे। इसके बाद टीम उमरड़ा क्षेत्र स्थित अरावली फॉस्फेट लिमिटेड फैक्ट्री पहुंची और वहां भी निरीक्षण कर आवश्यक दस्तावेज खंगाले गए।
इससे पहले गुरुवार को मंत्री डॉ. मीणा ने उदयपुर की पटेल फास्फोरस, रामा फास्फेट, प्रेम सखी, अदिशा-आईपीएल और खींचा सहित करीब पांच खाद फैक्ट्रियों पर निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा था कि इन फैक्ट्रियों में तैयार की जा रही SSP खाद में मिलावट की गंभीर शिकायतें मिली हैं।
मंत्री ने बताया कि कई फैक्ट्रियां सल्फ्यूरिक एसिड की घटिया क्वालिटी का उपयोग कर रही हैं, जिससे खाद में मौजूद पत्थर ठीक से गलते नहीं हैं। यह खाद किसानों के लिए पूरी तरह से बेकार साबित होती है, क्योंकि इसमें आवश्यक पोषक तत्व तय मानकों के अनुसार नहीं होते।
कृषि मंत्री ने साफ किया कि किसानों के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभागीय टीमें पूरे प्रदेश में ऐसी फैक्ट्रियों की जांच करेंगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद मिल सके।