अलीपुरा चाकू हमले का आरोपी गिरफ्तार
भूपालपुरा पुलिस ने प्रतापनगर रेलवे स्टेशन से सचिन केवट को पकड़ा, अब सभी आरोपी हिरासत में
Updated: Oct 11, 2025, 19:54 IST
उदयपुर 11 अक्टूबर 2025 - भुपालपुरा थाना क्षेत्र के अलीपुरा में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीसरे आरोपी सचिन केवट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी घटना के बाद मोबाइल बंद कर जंगलों में छिपा हुआ था और उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे प्रतापनगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। इससे पहले घटना के दो आरोपी सुमित उर्फ घंटी और प्रकाश गमेती को 24 घंटे में ही गिरफ्तार किया जा चुका था।
गौरतलब है कि 30 सितंबर को अलीपुरा चर्च के पास धर्मेंद्र उर्फ सूरज पर चाकू से हमला किया गया था, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस मामले में अब तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और आगे की पूछताछ जारी है।