×

आल इंडिया ईपीएस 95 पेंशनर संघर्ष समिति ने पेंशनर की मांगों को लेकर बैठक 

बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं को सुना, समाधान प्रदान किया, पेंशनर्स के सवालों का जवाब दिया तथा संगठन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। 

 

आल इंडिया ईपीएस 95 पेंशनर संघर्ष समिति उदयपुर के संभाग अध्यक्ष इंद्रसिंह राणावत ने बताया कि आल इंडिया ईपीएस 95 पेंशनर संघर्ष समिति, राजस्थान परिवहन निगम सयुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ, भारतीय मजदूर संघ, जावर मजदूर संघ एवं न्यू पेंशन स्कीम के राजकीय कर्मचारी के सयुक्त तत्वाधान में सेवानिवृत्त पेंशनर एवं कार्यरत कर्मचारियों की बैठक केंद्रीय बस स्टैंड पर आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय समन्वयक ताहिर अली ने की। 

मुख्य वक्ता ईपीएस 95 पेंशनर संघर्ष समिति के महासचिव योगेंद्र शर्मा, मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ उप महामंत्री रमेश पोरवाल, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष, राजस्थान परिवहन निगम सयुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ, सचिव, भारतीय मजदूर संघ दिनेश उपाध्याय थे। बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं को सुना, समाधान प्रदान किया, पेंशनर्स के सवालों का जवाब दिया तथा संगठन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। 

बैठक में इंद्रसिंह राणावत ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि भारत के 67 लाख ईपीएस 95 पेंशनर्स जिन्होंने प्रति माह 30 से 35 वर्ष के सेवाकाल में पेंशन फंड में जमा करवाए, जिसका आज का मूल्य रु. 15 से 20 लाख है जबकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा के लिए केवल मात्र 500 से 3000 रुपये पेंशन प्राप्त कर रहे है । सरकार गंभीरता से अति अल्प भोगी पेंशनरों की व्यथा को देखते हुए अविलंब समाधान प्रदान करे अन्यथा भविष्य में पर देश की 67 लाख वंचित ईपीएस 95 पेंशनर्स को साथ लेकर राष्ट्र व्यापी आंदोलन किया जाएगा । 

बैठक में नरेंद्र मेहता, उमेद सिंह दुलावत, डूंगर सिंह कुंपावत, भगवतीलाल, इंदर सिंह राणावत, सुमति लाल जैन, ताराशंकर, नानालाल पालीवाल, महेंद्र पाल सिंह चौहान, ओम प्रकाश शर्मा, संतोष कुमार दुबे, सोहनलाल खींची, किशनलाल आचार्य, रूपलाल कामलिया, भगत राम कन्हैया लाल वर्मा, दुर्गाशंकर, मदन लाल कोठारी, कैलाशचंद्र, देवी लाल कलाल, नारायण लाल लोहार, बृजमोहन, शंभू लाल, मोहनलाल शर्मा, भूपेंद्र कुमार माली, भंवरलाल कोठारी, हरीश गौड़ के साथ आल इंडिया ईपीएस 95 पेंशनर संघर्ष समिति, राजस्थान परिवहन निगम सयुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ, भारतीय मजदूर संघ, जावर मजदूर संघ एवं न्यू पेंशन स्कीम के 100 से अधिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।