{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सभी न्यायिक कर्मचारी कल से पुनः ड्यूटी पर लौटेंगे

18 जुलाई से थे सामूहिक अवकाश पर

 

जयपुर, 28 जुलाई 2025 -  राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ जयपुर की ओर से ज़िला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर प्रथम को सूचित किया गया है कि 18 जुलाई 2025 से सामूहिक अवकाश पर चल रहे न्यायिक कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्थाई लोक अदालत के समस्त कर्मचारीगण कल दिनांक 29 जुलाई 2025 से पुनः ड्यूटी ज्वॉइन कर लेंगे।

संघ की ओर से पत्र के माध्यम से यह सूचना दी गई है कि सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी समय पर उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण करेंगे।

सभी न्यायिक कर्मचारी कल से पुनः ड्यूटी पर लौटेंगे, 18 जुलाई से थे सामूहिक अवकाश पर

ज़िला अध्यक्ष नरेन्द्र यादव द्वारा यह सूचना जिला न्यायालय प्रशासन को सादर प्रस्तुत की गई है। ज्ञात हो कि कर्मचारीगण 18 जुलाई से सामूहिक अवकाश पर थे, जिससे न्यायालयीन कार्यों पर प्रभाव पड़ा था। अब उनके पुनः कार्यभार ग्रहण करने से न्यायिक व्यवस्था पुनः सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।