×

डूंगरपुर के मेडिकल कॉलेज लैब में सभी सैंपल पॉजीटिव, लैब को किया सील

मेडिकल कॉलेज की लैब में कोविड-19 की जांच के लिए 254 सैम्पल लाए गए,  254 सेम्पल की जांच की गई तो सभी पॉजिटीव पाए गए

 
लैब को बंद करने के बाद कोरोना जांच के सैम्पल उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं

राजस्थान में डूंगरपुर जिले के मेडिकल कॉलेज की कोरोना लैब में कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल लाए गए थे। जो कि सभी कोरोना पॉजिटीव पाए गए है। वहीं सभी सैंपल के पॉजिटीव आने पर लैब को सील कर दिया है। मंगलवार को फिर से सेम्पलों की जांच की जाएगी। जिसके बाद ही पता लगाया जा सकता है कि लैब विसंक्रमित हुई है या नहीं।

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि गुरुवार को डुंगरपुर मेडिकल कॉलेज की लैब में कोविड-19 की जांच के लिए 254 सैम्पल लाए गए। जब 254 सेम्पल की जांच की गई तो सभी पॉजिटीव पाए गए।

इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लैब में ही कोरोना वायरस फैल चुका है। इसके बाद शुक्रवार को एक साथ तीन सौ सैम्पलों की जांच की गई तो वह भी पॉजीटिव निकले। जब भी लैब में संक्रमण फैलता है तो सैम्पल पॉजीटिव आते हैं और लैब को विसंक्रमित किया गया। इसके बाद लैब को बंद कर दिया गया। इस बीच डूंगरपुर जिले में लिए जा रहे कोरोना जांच के सैम्पल उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं