×

भिंडर नगरपालिका के जनता सेना बोर्ड पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

नगरपालिका के पार्षदों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन कार्रवाई की मांग 

 

उदयपुर 18 मई 2023। ज़िले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र भिंडर नगरपालिका के जनता सेना बोर्ड और अधिकारियों पर नगर पालिका के पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  

ज्ञापन देने पहुंचे नगर पालिका के पार्षदों ने बताया कि भिंडर नगर पालिका में स्थित करोड़ों की जमीन को जनता सेना बोर्ड और अधिकारियों द्वारा भू माफिया को बेचा जा रहा है। 

भिंडर नगर अध्यक्ष सुंदरलाल जैन ने आरोप लगाया कि जनता सेना बोर्ड के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अधिकारी वह मातहतों के साथ मिल करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन के फर्जी तरीके से पट्टे जारी भू माफियाओं को किए जा रहे हैं जबकि बोर्ड के अन्य सदस्यों को इसके बारे में जानकारी तक नहीं है । बोर्ड द्वारा कोई भी बैठक आयोजित नहीं की जाती है ऐसे में जनता सेना बोर्ड अपनी मनमानी तरीके से काम कर रहा है ।