अम्बामाता सैटेलाइट अस्पताल ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर
सात दिन में तैयार हुआ ऑक्सीजन प्लांट
May 12, 2021, 19:47 IST
आईसीयू वार्ड भी तैयार
उदयपुर, 12 मई 2021 । संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बुधवार को अम्बामाता स्थित सैटेलाइट अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया। महज एक सप्ताह में यह प्लांट स्थापित हुआ है। ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद जिला चिकित्सालय अंबामाता में लिक्विड मेडिक्ल ऑक्सीजन की जरूरत वाले 40 मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा।
आईसीयू वार्ड भी तैयार
जिला चिकित्सालय अंबामाता के अधीक्षक डॉ. राहुल जैन ने बताया कि सिक्योर मीटर के सहयोग से यह प्लांट लगाया गया है। अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए आठ बेड का आईसीयू वार्ड भी तैयार है।
इस अवसर पर सिक्योर मीटर के प्रतिनिधि, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. ललित रेगर, समाजसेवी त्रिलोक पूर्बिया, उप-महापौर पारस सिंघवी, पार्षद शंकर चंदेल और लोकेश कोठारी उपस्थित थे।