आरएनटी मेडिकल कॉलेज में अमृतलाल मेहता का देहदान
बेटे और बेटियों ने सौंपी बॉडी
Feb 18, 2025, 11:43 IST
उदयपुर 18 फ़रवरी 2025। शहर के प्रख्यात जैन शिक्षक अमृतलाल मेहता के निधन पर परिवार ने उनके पार्थिव शरीर को आरएनटी मेडिकल कॉलेज सौंपा।
पुत्र मनोज मेहता ने बताया कि अमृतलाल मेहता 94 वर्ष की आयु में का निधन हो गया था। परिजनों ने उनकी इच्छा अनुसार अंतिम संस्कार नहीं कर मेडिकल कॉलेज को देहदान कर दिया। देहदान करने से मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स रिसर्च कर पाएंगे।
देहदान के समय भाई शांतिलाल मेहता, हिम्मत मेहता, पुत्र मनोज मेहता, पुत्री आशा लता और सुनीता,पुत्रवधू सुनीता मेहता, पौत्र विवेक मेहता पौत्री नम्रता मेहता सहित उदयपुर शहर के कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।