×

सचिव आनंद कुमार ने किया जेल का निरिक्षण

संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

 

उदयपुर 24 जनवरी 2024। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार बुधवार को उदयपुर पहुंचे। अपने एक दिन के उदयपुर प्रवास के दौरान कुमार ने सेंट्रल जेल का आस्कमिक निरीक्षण किया । कुमार ने उदयपुर सेंट्रल जेल के कैदीयों से मुलाक़ात की और जेल में मिल रही सुविधाओं और पारेशानियों को लेकर उनसे चर्चा की और संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मिडिया के बात चीत करते हुए उन्होंने बताया की बुधवार को जेल का निरक्षण किया गया उस से पूर्व सुबह सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था जिसमे जेल में मोबाइल वगैराह को ध्यान में रखते हुए बैरक में तलाशी ली गई। 

कुमार ने कहा की तालशी के दौरान कोई भी प्रतिबंधित चीज़ जेल परिसर में नहीं पाई गई। साथ ही कैदीयों के बातचीत के दौरान भी उनके द्वारा जेल की व्यवस्था से संतुष्ट होने की बात कई, साथ ही राशन आदि चीजों के बारे में भी सही रिएक्शन मिले। और किसी भी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई। निरीक्षण के दौरान जैल सुप्रीटेंडेंट राजेंद्र कुमार बैरवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।