{"vars":{"id": "74416:2859"}}

चालान को लेकर मेवाड़ मोटर गली के व्यापारियों में आक्रोश  

चालान विवाद के बाद व्यापारियों का प्रदर्शन, मार्ग जाम

 

उदयपुर 1 जनवरी 2024। शहर के सूरजपोल थानाक्षेत्र में आने वाली मेवाड़ मोटर गली में वाहन खड़ा करने की बात को लेकर चालान बनाए जाने से व्यापारियों में नाराजगी फैल गई।

इससे आक्रोशित व्यापारियों ने मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि इस मार्ग को वन-वे किया जाए और रोडवेज बसों का संचालन बंद हो। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्रशासन ने मामले को शांत कराने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।