बेदला में आक्रोशित लोगों ने मुख्य बाजार को बंद कराया
पूर्व सरपंच द्वारा आपत्तिजनक टिपण्णी से मामले ने तूल पकड़ा

उदयपुर 18 मार्च 2025 । शहर में बेदला के पूर्व सरपंच नरेश प्रजापत के द्वारा राजपूत, खटीक और भील समाज के खिलाफ टिप्पणी मामले ने तूल पकड़ लिया है। 2 दिन पूर्व हुई सर्व समाज की मीटिंग के बाद जहां कल जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा गया वहीं आज बेदला बंद के आह्वान पर सर्व समाज के आक्रोशित लोगों ने मुख्य बाजार को बंद कराया और अपना विरोध जताया।
लालबोट चौराहे पर उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाकर पूर्व सरपंच के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया और खुली चेतावनी भी दी कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो और भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं की जाए।
तनाव के माहौल को देखते हुए भारी संख्या में सुखेर और बड़गांव थाने का पुलिस जाब्ता पूरे क्षेत्र में निगरानी कर रहा है। प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि नरेश प्रजापत की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक सर्व समाज का विरोध यू हीं जारी रहेगा। राठौड़ ने कहा कि बंद के दौरान दुकानदारों और सर्व समाज के लोगों ने अपना खुलकर समर्थन दिया है।