मार्बल व्यवसायी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में व्यापारी
आक्रोशित 

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

 
Marble Association Udiaipur

उदयपुर  शहर में मार्बल व्यवसायी कपिल सुराणा पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति ओर से सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा गया।

समिति से जुड़े लोगो ने कलेक्टर से मांग की है की मार्बल व्यवसायी पर हुए हमले में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई ऐसे में हमलावरो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए पूर्व में भी पुलिस प्रशासन को कई बार नामजद रिपोर्ट दी गयी थी कि कपिल सुराणा को जान का खतरा है लेकिन आज तक कोई कानूनी कार्यवाही नही की गई।व्यापार जगत से जुड़े लोगों ने प्रशासन से मांग की है की जल्द से जल्द आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाए नही तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले सुखेर थाना क्षेत्र में भुवाणा सर्कल के समीप मार्बल व्यवसायी कपिल सुराणा पर बदमाशों ने कार रोककर जानलेवा हमला किया था हमले ने सुराणा गंभीर रूप से घायल हो गया। सुराणा मार्बल प्रोसेसर समिति के अध्यक्ष भी है।