×

व्यक्ति पर हमले के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लेपर्ड को पीट पीट कर मार डाला

सायरा थाना क्षेत्र के कमोल गांव की घटना 

 

उदयपुर 11 अक्टूबर 2024। ज़िले के गोगुंदा तहसील के सायरा थाना क्षेत्र के कमोल गांव में लेपर्ड ने अधेड़ देवाराम पर हमला किया जिसमे देवाराम घायल हो गया। 

पहले लेपर्ड ने घर के पास बाड़े में बंधे भैस के बछड़े पर हमला किया था, बछड़े की आवाज सुन देवाराम बाड़े में पहुंचा था, दरवाजा खोलने पर लेपर्ड ने देवाराम पर हमला कर दिया। देवाराम के चिल्लाने पर पैंथर जंगल मे भाग गया। 

वहीँ देवाराम की आवाज सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पीछा कर लेपर्ड को घेरा और पीट पीट कर पैंथर को मौत के घाट उतार डाला। 

सूचना पर सायरा थाना पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पैंथर के शव को कब्जे में लिया।  अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।