सेवा संस्थान 'विजन 2030' के उद्घाटन समारोह में अंजुमन काबिना का गर्मजोशी से इस्तकबाल
अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर
उदयपुर 14 जुलाई 2025। शहर के जिला परिषद सभागार में सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा "विजन 2030" के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम बनाम इब्तेदा आयोजित किया गया। इस समारोह को सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। जिसमें शहर के कई जाने माने और जागरूक समाजसेवियों की मौजूदगी रही।
इस अवसर पर अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर की नवनिर्वाचित काबिना का विशेष तौर पर स्वागत किया गया। जिसमें अंजुमन सदर मुख्तार कुरैशी, सेक्रेट्री मुस्तफा शेख, नायब सदर फारूक कुरैशी, जॉइंट सेक्रेट्री इजहार हुसैन सहित पूरी काबिना को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अंजुमन सदर मुख्तार कुरैशी ने अंजुमन की भावी योजनाओं और जनजागरूकता अभियान पर अपनी बात रखी |
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंजुमन तालीमुल इस्लाम के नए आधिकारिक लोगो का विमोचन रहा। यह विमोचन अंजुमन सदर, सेक्रेट्री, नायब सदर, जॉइंट सेक्रेट्री और पूरी काबिना के साथ सेवा संस्थान के सदर कर्नल डी. ए. खान, सेक्रेट्री लायक अली खान व मौजूद मेहमानों की मौजूदगी में किया गया। यह नया लोगो अंजुमन की तालीमी विरासत, सामाजिक प्रतिबद्धता और उज्ज्वल भविष्य के विज़न का प्रतीक है।
इस इब्तेदा कार्यक्रम ने दोनों संस्थाओं के बीच बेहतर ताल्लुक़ और सामाजिक बेहतरी के साझा इरादों को मज़बूत किया। साथ ही अंजुमन तालीमुल इस्लाम आने वाले समय में शिक्षा, जागरूकता, कौमी एकता और समाजी तरक्की के लिए सेवा संस्थान और शहर की तमाम अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सक्का बिरादरी ने भी किया नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान
सक्का बिरादरी की काबीना ने अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर की हाल ही में निर्वाचित नई कार्यकारिणी का सम्मान करते हुए उन्हें दिल से मुबारकबाद दी। इस अवसर पर बिरादरी के प्रवक्ता व आर्किटेक्ट इज़हार हुसैन ने जानकारी दी कि बिरादरी के सदर हाजी शरीफ भाई एवं सेक्रेटरी फ़िरोज़ अब्बासी के नेतृत्व में यह सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
अंजुमन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में सदर हाजी मुख्तार अहमद क़ुरैशी, सेक्रेटरी मुस्तुफा शेख, नायब सदर फारुख कुरैशी एवं जॉइंट सेक्रेटरी इज़हार हुसैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे। साथ ही काबिना के तमाम 11 मेंबर भी मौजूद रहे । इस मौके पर अंजुमन चुनाव के कन्वीनर एडवोकेट अमजद खान सहित उनकी टीम के सदस्य एडवोकेट मुनव्वर अशरफ़ खान, एडवोकेट साबिर और एडवोकेट अशफाक ख़ान की भी विशेष उपस्थिति रही।
बिरादरी के नायब सदर सईद सक्का और पूर्व सेक्रेटरी रियाज़ हुसैन ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी से इस्तक़बाल किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अंजुमन और बिरादरी के बीच समन्वय को और मज़बूत करने की अपील करते हुए कहा कि दोनों संस्थाएं साथ मिलकर तालीम, तरक़्क़ी और तहज़ीब के मक़सद को और बुलंदी दे सकती हैं। इस कार्यक्रम में बिरादरी के कई अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे |