अन्जुमन तालीमुल इस्लाम की वार्षिक मीटिंग सम्पन्न
एडवोकेट अमजद खान को चुनाव कन्वीनर नियुक्त किया
उदयपुर 27 अप्रैल 2025। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सैक्रेट्री आबिद खान पठान ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि आज रविवार को अन्जुमन तालीमुल इस्लाम मजलिसे आम्मा (जनरल हाउस) की मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग की सदारत मुजीब सिद्दीकी ने की। मीटिंग में बजट पर चर्चा कर पारित किया गया।
बजट निम्नलिखित अनुसार पेश किया। इस वर्ष 2024.25 वास्तविक आमद 2383500 रूपये खर्च 3040934 रूपये पेश किया गया। इसी तरह वर्ष 2025.26 अनुमानित आमद 3089000रूपये खर्च 2662000 रूपये का बजट पेश किया गया।
साथ ही मीटिंग में सदर मुजीब सिद्दीकी साहब ने एडवोकेट अमजद खान को आगामी अन्जुमन के आम चुनाव कराने के लिए चुनाव कन्वीनर मुन्तखब किया।
मीटिंग में नायब सदर एडवोकेट मोहम्मद अशफाक खान, जोइन्ट सैक्रेट्री उमर फारूक, डा. सैयद इरशाद अली, नजर मोहम्मद, एडवोकेट नवेदुज्जमा, गुलाम दस्तगीर, अय्युब डायर व जनरल हाउस मेम्बरान मौजूद थे।