×

फर्जी मार्कशीट पेश करने वाले अभ्यर्थी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

बोर्ड ने सभी अंकतालिकाओं को फर्जी बताया

 

उदयपुर, 11 अक्टूबर 2023। शहर में डाकपाल पद पर भर्ती होने के लिए फर्जी मार्कशीट पेश करने वाले अभ्यर्थी की अग्रिम जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया।

प्रकरण के अनुसार मधुबन स्थित डाकघर के प्रवर अधीक्षक किशोर कुमार बुनकर ने इसी साल 27 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि शहर के डाकघरों में खाली पड़े डाकपाल पदों के लिए चयनित 20 अभ्यर्थियों की अंकतालिकाएं सत्यापन के लिए शिक्षा बोर्ड को भेजी थी। बोर्ड ने सभी अंकतालिकाओं को फर्जी बताया।

इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए बसंतपुरा, खेरोदा, भोजपुर (बिहार) निवासी शिवप्रताप सिंह पुत्र हरीश चंद्र नारायण सिंह ने कोर्ट में अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र पेश किया। लोक अभियोजक टोडावत ने अग्रिम जमानत का विरोध किया। सेशन कोर्ट के जज चंचल मिश्रा ने पत्रावली का अवलोकन करने के बाद शिवप्रताप सिंह की अग्रिम जमानत को नामंजूर कर दिया।