मिसेज भारत पेटाइट कैलिफ़ोर्निया 2025 में उदयपुर की अनु जैन प्रथम रनर-अप
सैन फ्रांसिस्को में अनु जैन ने बढ़ाया उदयपुर का मान
उदयपुर/सैन फ्रांसिस्को 12 मई 2025। उदयपुर की अनु जैन ने अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में आयोजित मिसेज भारत पेटाइट कैलिफ़ोर्निया 2025 प्रतियोगिता में प्रथम रनर-अप का खिताब जीतकर देश और अपने शहर का नाम रोशन किया है।
वर्तमान में सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया में रहने वाली अनु जैन एक टेक एंटरप्रेन्योर और स्टॉक मार्केट एनथुज़ियास्ट हैं, जिन्होंने शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
अनु जैन "AI Exam Vocabulary" नामक एक शैक्षिक ऐप की संस्थापक हैं, जो AI तकनीक के माध्यम से दुनिया भर के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शब्दावली सिखाने का कार्य करता है। यह ऐप अब तक 60,000 से अधिक छात्रों तक पहुँच चुका है, जिनमें कई छात्र विकासशील देशों और पिछड़े क्षेत्रों से हैं।
प्रतियोगिता में तीन चरण शामिल थे। हेरिटेज ट्रेडिशनल राउंड में प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति और परंपराओं को प्रस्तुत किया। गाउन राउंड में प्रतिभागियों की ग्रेस और स्टाइल को परखा गया और अंत में क्वेश्चन-आंसर राउंड, जहाँ अनु से पूछा गया "अगर आज आप विजेता न बनें, तो समाज में सकारात्मक प्रभाव कैसे बनाए रखेंगी?" इस पर अनु का जवाब था "चाहे मैं मुकुट पहनूं या नहीं, मेरा मक़सद वही रहेगा-शिक्षा को सुलभ बनाना, महिलाओं और बच्चों की आवाज़ को उठाना, और समाज में बदलाव लाना। प्रभाव ताज से नहीं, इरादे और कर्म से आता है।"
अनु का यह सफर न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि भारतीय महिलाएं, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में हों, अपने मूल्यों, परंपराओं और आत्मबल के साथ वैश्विक मंचों पर देश का गौरव बढ़ा रही हैं।