स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान पाने के लिए आवेदन शुरू
उल्लेखनीय कार्य व सेवाओं के लिए जिला स्तर से प्रदान किए जाने वाले योग्यता प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं
Jul 22, 2023, 12:51 IST
उदयपुर। स्वाधीनता दिवस समारोह 2023 के अवसर पर उल्लेखनीय कार्य व सेवाओं के लिए जिला स्तर से प्रदान किए जाने वाले योग्यता प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 7 अगस्त की शाम 5 बजे तक कलेक्ट्रेट के सामान्य अनुभाग कमरा नंबर 107 में आवेदन भिजवाने होंगे।
समय उपरान्त प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों के लिए किसी भी प्रकार की जांच बकाया प्रमाण पत्र और निजी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए पुलिस विभाग का चरित्रवृत्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।